उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में लकड़बग्घे के हमले से 6 ग्रामीण घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक लकड़बग्घे ने 6 लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया. वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर कुआनो जंगल में कॉम्बिंग शुरू कर दी है. वहीं लकड़बग्घे के हमले से गांव में दहशत का माहौल है. .

balrampur news
लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजड़ा

By

Published : May 13, 2020, 5:23 PM IST

बलरामपुर: कुआनो जंगल के किनारे बसे कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में एक लकड़बग्घे ने गांव के 6 लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम लकड़बग्घे को पकड़ने की कोशिश में जुटी हैं. वहीं लकड़बग्घे के हमले से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं.

कुआनो जंगल में लकड़बग्घा.

सोनपुर गांव में घुसा लकड़बग्घा

मामला सदर विकासखंड के सोनपुर गांव मजरा डिहवा का है. जहां गांव में एक लकड़बग्घा घुस आया, जिसने 6 लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में रोहित शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा (17), रामचंद्र वर्मा पुत्र राम उदित वर्मा (45), असगर अली पुत्र रमजान(40), मुकेश मौर्य पुत्र कुंने मौर्य(40), पुत्तू पुत्र मकबूल(20) और श्याम सुंदर वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा (55) शामिल हैं.

वन विभाग और पुलिस ने शुरू की जांच

लकड़बग्घेकी सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर उसमें एक बकरी बिठा दी है, जिससेलकड़बग्घेको पकड़ने में कामयाबी मिल सके. वन विभाग के रेंजर अधिकारी वकाउल्लाह खान ने बताया कि फिलहाल हमारी टीम ने जांच कर कॉम्बिंग शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय सांसद राम शिरोमणि वर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गांव का निरीक्षण कर पूरी जानकारी वन विभाग की टीम और पुलिस से ली. सांसद ने बताया कि वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. ग्रामीण साहस और धैर्य से काम लें. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया वन रेंज में पिंजरा लगाकर जानवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details