बलरामपुर:हरैया थाना क्षेत्र के गणेशपुर ग्राम में गुरुवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की.
पढ़ें:लखनऊ में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस पर हुए हमले, फाड़ी वर्दी
दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने पर एक की मौत, छह घायल - बलरामपुर में मारपीट
बलरामपुर में हरैया थाना क्षेत्र के गणेशपुर ग्राम में गुरुवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
गणेशपुर ग्राम में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष के छह लोग अतवारी (80), प्रकाश (35 ), किनकट (28), लखराजी (60), कोमल (18) , सुमन (26) और दूसरे पक्ष के दो लोग ननकने (38), दुरपता (60) गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी को शिवपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान प्रकाश की मौत हो गई है. प्रभारी निरीक्षक हरैया थाना सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई बल्देव यादव की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्यवाई की गई.