उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाइल्ड केयर सप्ताह के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का किया गया आयोजन - signature campaign organized in balrampur

बलरामपुर जिले में सरकार द्वारा अनाथ, बेसहारा तथा निराश्रित बच्चों के सहयोग के लिए बनाए गए चाइल्ड हेल्पलाइन के तहत चाइल्ड केयर सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह में तमाम कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को बच्चों के अधिकारों तथा उनका हो रहे शोषण को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

हस्ताक्षर अभियान
हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Nov 19, 2020, 12:14 PM IST

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनाथ, बेसहारा तथा निराश्रित बच्चों के सहयोग के लिए बनाए गए चाइल्ड हेल्पलाइन के तहत चाइल्ड केयर सप्ताह मनाया जा रहा है. यह 14 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगा. इसके तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके द्वारा लोगों को बच्चों के अधिकारों तथा उनका हो रहे शोषण को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

जागरूकता के क्रम में ही हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने अपने कार्यालय से किया. पुलिस अधीक्षक के अलावा तमाम अधिकारियों ने इस हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया.

हस्ताक्षर अभियान
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि बेसहारा तथा शोषित बच्चों की सहायता के लिए बनाए गए 1098 टोल फ्री नंबर पर फोन करके किसी भी समय, किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर सप्ताह के दौरान किए जा रहे जागरुकता से प्रचार प्रसार में सहायता मिलेगी. बलरामपुर जिले में ग्रामीण विकास सेवा समिति नाम की संस्था ने चाइल्ड लाइन 1098 के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी उठाई है.
बेसहारा बच्चों को हर तरह की मदद
ग्रामीण विकास सेवा समिति के जिला समन्वयक हरिशंकर यादव ने बताया कि 1098 टोल फ्री नंबर सूचना देकर सहायता ली जा सकती है. जिन स्थिति में सुविधा ली जा सकती है, उनमें अकेला तथा बेसहारा बच्चे की बीमारी की दशा, बेसहारा बच्चे को आश्रय देने की दशा, अनाथ बच्चे की सूचना, किसी बच्चे की पिटाई होने पर, यदि किसी बच्चे से मजदूरी कराई जा रही हो, रास्ते में किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो अथवा चाइल्डलाइन को आप अपनी सेवाएं देना चाह रहे हो तो टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित कर सकते हैं.
चाइल्डलाइन 24 घंटे चलने वाली सेवा
जिला समन्वयक यादव ने बताया कि यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे चलने वाले राष्ट्रीय सेवा है, जो उन बच्चों के लिए विशेषकर समर्पित है जिन्हें देखभाल तथा सुरक्षा की जरूरत है. यह सेवा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से संचालित की जा जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details