बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही शिकायतों के तेजी से निस्तारण पर जोर देने की बात कही है, लेकिन जिले के जिम्मेदारों पर इन बातों का फर्क दिखता नहीं पड़ रहा है. जिले के आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आने वाली शिकायतें भी लंबे समय तक लंबित रहती हैं, जिसके चलते लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने गंभीरता से मामले का संज्ञान लेते हुए 35 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
शासन की है प्राथमिकता जनसुनवाई के आईजीआरएस प्रणाली में दर्ज प्रकरणों का समयवद्ध और गुणवत्तपूर्ण रूप से निस्तारण किया जाना उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है. इसके निस्तारण के लिए 14 जुलाई, 2020 जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा की जाएगी.