बलरामपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम ने शुक्रवार को नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को साप्ताहिक बंदी किए जाने का निर्देश दिया है. डीएम श्रुति ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर यह फैसला लिया गया है.
नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सभी दुकान और वााणिज्य अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी के निर्देश दिए गए हेैं. इसमें बलरामपुर नगर पालिका क्षेत्र मंगलवार, उतरौला नगर पालिका क्षेत्र सोमवार, रेहरा बाजार रविवार, नगर पंचायत तुलसीपुर, सादुल्लाहनगर, महराजगंज और गैंसड़ी में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. वहीं, साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से अनुपालन न किए जाने पर प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.