बलरामपुर: जिले के नगर क्षेत्र में सैकड़ों साल पुराना राज परिवार निर्मित शिव मंदिर ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से घ्वस्त हो गया. मंदिर के घ्वस्त होने की खबर फैलते ही हिन्दू सगठनों में आक्रोश फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और ट्रक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.
- मामला बलरामपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास का है.
- यहां स्थित सैकड़ों साल पुराना शिव मन्दिर को बलरामपुर राज परिवार ने बनवाया था.
- शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने सैंकड़ों वर्ष पुराने संगमरमर से बना शिव मंदिर से टकरा गया.
- मंदिर के घ्वस्त होने की जानकारी होते ही तमाम हिन्दू सगठनों के नेता मौके पर पहुंच गए.
- इन लोगों ने आक्रोश जताते हुए मंदिर बनाए जाने की मांग की.
मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. यह शिव मंदिर बलरामपुर राज परिवार द्वारा बनवाया गया था. ट्रक बैक करते समय यह मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इसमें कोई साजिश है या ट्रक ड्राइवर द्वारा यह ऐसे ही हो गया. यह जांच का विषय है.