उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: ट्रक दुर्घटना में सैकड़ों साल पुराना शिव मंदिर ध्वस्त, पुलिस तैनात - shiva temple destroyed in truck accident

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से सैकड़ों साल पुराना मंदिर ध्वस्त हो गया. वहीं मंदिर के घ्वस्त होने की जानकारी होते ही तमाम हिन्दू सगठनों के नेता मौके पर पहुंच गए.

सैकडों साल पुराना शिव मंदिर ध्वस्त .

By

Published : Aug 30, 2019, 9:52 PM IST

बलरामपुर: जिले के नगर क्षेत्र में सैकड़ों साल पुराना राज परिवार निर्मित शिव मंदिर ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से घ्वस्त हो गया. मंदिर के घ्वस्त होने की खबर फैलते ही हिन्दू सगठनों में आक्रोश फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और ट्रक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.

सैकडों साल पुराना शिव मंदिर ध्वस्त.
  • मामला बलरामपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास का है.
  • यहां स्थित सैकड़ों साल पुराना शिव मन्दिर को बलरामपुर राज परिवार ने बनवाया था.
  • शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने सैंकड़ों वर्ष पुराने संगमरमर से बना शिव मंदिर से टकरा गया.
  • मंदिर के घ्वस्त होने की जानकारी होते ही तमाम हिन्दू सगठनों के नेता मौके पर पहुंच गए.
  • इन लोगों ने आक्रोश जताते हुए मंदिर बनाए जाने की मांग की.

मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. यह शिव मंदिर बलरामपुर राज परिवार द्वारा बनवाया गया था. ट्रक बैक करते समय यह मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इसमें कोई साजिश है या ट्रक ड्राइवर द्वारा यह ऐसे ही हो गया. यह जांच का विषय है.

-डॉ. तुलसी दुबे, आर्यवीर क्रांति दल, जिला अध्यक्ष

नगर कोतवाली क्षेत्र में एक शिव मंदिर के टूटने की खबर है, जो किसी ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक को बैक करते समय दुर्घटनावश टूट गया है. साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर और ट्रक को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली भेज दिया गया है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी, बलरामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details