बलरामपुर:बलरामपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शाखा संगम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को निमंत्रण भेजकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. शाखा संगम में बलरामपुर नगर, देहात और श्रीदत्तगंज खंड की 35 शाखा टोली ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. शाखा दौड़ के बाद सभी शाखाओं ने योग, व्यायाम, सूर्य नमस्कार और खेलों का प्रदर्शन किया. खेलों में नेता की खोज, स्पर्श और संघर्ष का खेल प्रमुख रहा. शाखा प्रार्थना के साथ संगम का समापन किया गया.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शाखा संगम का हुआ आयोजन. शाखा से सामान्य जीवन और व्यक्ति का निर्माण होता है
संगम के मुख्य अतिथि अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशलजी पाथेत ने कहा कि शाखा से सामान्य जीवन और व्यक्ति का निर्माण होता है. इससे व्यक्ति समाज में एक अच्छा नागरिक बनकर देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता है. शाखा के माध्यम से निकले हुए व्यक्ति समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राष्ट्र और समाज की सेवा करते हैं. उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर, चंद्र शेखर आजाद, महात्मा गांधी द्वारा संघ पर दिए गए विचारों की भी जानकारी स्वयंसेवकों को दी.
इसे भी पढ़ें:-भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ता CAA के समर्थन में कर रहे जनसंपर्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तर पर कर रहा है, जिसमें प्रदेश स्तर के प्रचारक आते हैं और आम लोगों के साथ-साथ स्वयंसेवकों से सीधा संवाद करते हैं. इसमें संघ से जुड़ी जानकारियों को देने के साथ-साथ तमाम तरह की गतिविधियों के जरिए आम लोगों को संघ से जुड़ने की कवायद की जाती है.
-किरीट मणि, जिला कार्यवाहक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ