उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: निर्माणाधीन इंटर कॉलेज का छज्जा गिरने से 7 मजदूर घायल, 2 गंभीर - उतरौला न्यूज

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक निर्माणाधीन इंटर कॉलेज का छज्जा गिर जाने से 7 मजदूर घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में भर्ती कराया गया. वहीं दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

inter college in  balrampur
हादसे में 7 मजदूर घायल हो गए

By

Published : Jun 12, 2020, 9:48 PM IST

बलरामपुर: जिले के उतरौला क्षेत्र के शहियापुर में सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के निर्माणाधीन एक इंटर कॉलेज 'एजी हाशमी इंटर कॉलेज' का छज्जा गिर गया. इस हादसे में 7 मजदूर घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मजदूरों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब भवन के छत की शटरिंग खोली जा रही थी. इसी वक्त शटरिंग के साथ छज्जा भी गिर गया. इससे ऊपर काम कर रहे मजदूरों सहित नीचे मौजूद लोग दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना पर पहुंची उतरौला पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि निर्माणाधीन इंटर कॉलेज का छज्जा गिर जाने से 7 मजदूर घायल हो गए हैं. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि 5 को मामूली चोटें आई है. उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है और शांति व्यवस्था कायम है.

घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 5 मजदूरों की स्थिति ठीक है. उन्हें मामूली चोटें आई हैं, जबकि 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बलरामपुर: हाईवे किनारे खेत में मिला पड़ा कंकाल, ऐसे हुई शिनाख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details