बलरामपुर: जिले के उतरौला क्षेत्र के शहियापुर में सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के निर्माणाधीन एक इंटर कॉलेज 'एजी हाशमी इंटर कॉलेज' का छज्जा गिर गया. इस हादसे में 7 मजदूर घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मजदूरों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब भवन के छत की शटरिंग खोली जा रही थी. इसी वक्त शटरिंग के साथ छज्जा भी गिर गया. इससे ऊपर काम कर रहे मजदूरों सहित नीचे मौजूद लोग दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.