बलरामपुर: विधानसभा चुनाव 2022 में तीन मार्च को होने वाले छठे चरण में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. तुलसीपुर तहसील में एसडीएम ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए आमंत्रण भेज रहे हैं. मतदाताओं को क्षेत्रीय संस्कृति और लोकगीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.
तुलसीपुर तहसील में एसडीएम ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. सौ प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. बीएलओ और ग्राम प्रधानों के माध्यम से आमंत्रण पर क्षेत्रों में बांटने का कार्य किया जा रहा है. आमंत्रण पत्र के माध्यम से एसडीएम ने 3 मार्च को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय संस्कृति और लोकगीत पर आधारित कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.
उप जिलाधकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत रहा है. उन क्षेत्र में लगातार डोर-टू-डोर जागरूकता (door to door awareness campaign) अभियान चलाए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र की संस्कृति पर आधारित क्षेत्रीय भाषा में बने लोकगीतों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जागरूक कर रहे हैं.
18 वर्ष उम्र पूरी कर चुके नये मतदाताओं को दिलायी शपथ