उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी पर दिया विवादित बयान, देखें वीडियो - बलरामपुर न्यूज

बलरामपुर जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अपने गठबंधन 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित किया. जसनभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी भी की.

ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर साधा निशाना.
ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर साधा निशाना.

By

Published : Mar 15, 2021, 12:07 AM IST

बलरामपुर:सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को एक जनसभा में अपने गठबंधन के चुनावी प्रचार की शुरुआत करते हुए मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. जनसभा में ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को मैंने बनाया था और वक्त आने पर मैं ही इस सरकार को खत्म करूंगा. उन्हें ऐसी जगह भेजूंगा, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर साधा निशाना.

दरअसल, उतरौला विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. जनसभा को संबोध‍ित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक मिलकर यूपी के राजनीति की तस्वीर बदलेंगे.

इस बार भाजपा का हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं चलेगा
ओम प्रकाश राजभर ने यह भी दावा किया कि इस बार भाजपा का हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं चलेगा और 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने मंच से कई बार सपा, बसपा और भाजपा को आड़े हाथों लिया और पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित मायावती व अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से वायदा किया कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में पढ़ाई और दवाई मुफ्त दी जाएगी व निजी क्षेत्र में आरक्षण मिलेगा और जनता का बिजली बिल माफ होगा.

खूब बढ़ी मंहगाई पर सरकार को नहीं दिखता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बुरे वक्त में 36 रुपये प्रति लीटर था, लेकिन अब वह अच्छे दिनों में बढ़कर 100 रुपये और 82 रुपए के रेट पर पहुंच गया है. महंगाई अपने चरम पर है और हमारे प्रधानमंत्री को दिखाई तक नहीं दे रहा है.

सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा से हिसाब लेगी जनता
ओम प्रकाश राजभर ने अपने गठबंधन की बात करते हुए मंच से कहा कि इस गठबंधन से किसी को सबसे ज्यादा दुख हो रहा है तो वह हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव. उन्हें डर लग रहा है. बसपा, सपा, कांग्रेस और भाजपा जैसे राजनीतिक दलों ने इस देश पर सालों तक राज किया. बसपा, सपा की चार-चार बार सरकार बनी तो भाजपा की तीन बार. वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 70 साल तक राज किया है. अब इन सब का हिसाब जनता लेगी.

सब बेच डालेंगे मोदी जी
ओम प्रकाश राजभर ने जनता के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम कहते थे कि मैं देश नहीं मिटने दूंगा, लेकिन बीएसएनएल, एयर इंडिया, गेल जैसे संस्थान वह बेच रहे हैं. इसका मतलब तो यही हुआ कि गाड़ी नहीं बेचूंगा, लेकिन उसके टायर, उसके इंजन और उसका एक-एक पार्ट बेच डालूंगा. जनता अब इनकी बातों में नहीं आने वाली. 2022 में हमारी सरकार बनी तो हम अपने वायदों पर खरा उतरने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details