उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'सपा मुरझाया पेड़ तो कांग्रेस से लोगों का मोहभंग', संजय निषाद का विरोधियों पर निशाना

संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समाजवादी पार्टी मुरझाया हुआ पेड़ है. इसलिए उनके एक-एक साथी उन्हें छोड़कर जा रहे हैं. मुलायम सिंह यादव की समाजवादी विचारधारा का पालन भाजपा द्वारा किया जा रहा है. सबका साथ, सबका विकास और सबका कल्याण के मंत्र से उत्तर प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी कर रही है.

संजय निषाद.
संजय निषाद.

By

Published : Jul 31, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 12:57 PM IST

बलरामपुर:योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद बलरामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मत्स्य विभाग के 100 दिनों के काम काज का ब्यौरा दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की आवेदन तिथि को 15 दिन बढ़ाने का ऐलान किया.

संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समाजवादी पार्टी मुरझाया हुआ पेड़ है. इसलिए उनके एक-एक साथी उन्हें छोड़कर जा रहे हैं. मुलायम सिंह यादव की समाजवादी विचारधारा का पालन भाजपा द्वारा किया जा रहा है. सबका साथ, सबका विकास और सबका कल्याण के मंत्र से उत्तर प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी कर रही है.

कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते संजय निषाद ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने कौन सा खेल खेला है. ये जनता अच्छे से जानती है. कांग्रेस के लोग जनता को पव्वा पिला कर, झौवा भर वोट ले लेते थे. वहीं, कांग्रेस के लोग खुद तो पावर पाते थे, लेकिन जनता को अपने पैरों में रखते थे. शायद इसीलिए जनता ने अब कांग्रेस का बटन छूना तक बंद कर दिया है. पंजा निशान वाले सांसद, विधायक, मंत्री बनकर हीरो हो जाते थे, लेकिन वो जनता को जीरो बना देते थे. अब कांग्रेस से लोगों का मोह भंग हो चुका है. इसलिए अब जनता कांग्रेस को वो सम्मान नहीं दे रही है.

मीडिया से बातचीत करते डॉ. संजय निषाद.

डॉ. निषाद ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद ही निंदनीय काम है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री देश का संवैधानिक पद है. इसके लिए कानून बनना चाहिए कि कोई उनके खिलाफ किसी तरह की अभद्र टिप्पणी न कर सके.

इसे भी पढ़ें-संजय निषाद बोले- योगी सरकार में कई अधिकारी अंदर से हैं साईकल, पंजा-हाथी ऊपर से 'कमल'

Last Updated : Jul 31, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details