बलरामपुरःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'जिस गाड़ी पर सपा का झंडा है, उस गाड़ी में सबसे बड़ा गुंडा है'. इस बयान पर समाजवादी पार्टी की सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे डॉ. शिव प्रताप यादव ने पलटवार किया है.
शिवप्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से ऐसा लग रहा है कि उनकी सरकार निकम्मी और नाकारा है. पूर्व सपा मंत्री ने कहा अगर सपा का झंडा लगे गाड़ियों में गुंडे बैठे हैं तो योगी आदित्यनाथ की पुलिस उन्हें क्यों नहीं पकड़ती है. क्यों कार्यवाही नहीं की जा रही है. शिवप्रताप यादव ने कहा कि असली गुंडे तो भारतीय जनता पार्टी मैं है. ये गुंडे भारतीय जनता पार्टी के मंच पर बैठते हैं. जहां प्रधानमंत्री और अमित शाह भाषण देते हैं, उसी मंच पर लखीमपुर कांड के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी मिश्रा को जगह दी जाती है.