'दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सपा सड़क से संसद तक करेगी संघर्ष' - gaisandi rape case
यूपी के बलरामपुर में सोमवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल गैंसडी दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचा. इस दौरान सपा नेता और पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी.
बलरामपुर: जिले के कोतवाली गैंसडी इलाके में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में अब जमकर राजनीति हो रही है. हालांकि इस राजनीति से पीड़ित पक्ष को कहीं न कहीं सहायता मिलती दिख रही है. गैंसडी गैंगरेप मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. सोमवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. हालांकि पार्टी द्वारा जारी पत्र में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, पूर्व मंत्री एसपी यादव, पूर्व विधायक मसूद खां व जिलाध्यक्ष बलरामपुर राम निवास मौर्या का ही नाम शामिल था, लेकिन ये नेता दर्जन भर गाड़ियों में समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे.
सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. डेलिगेशन के सदस्यों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से एक लाख रुपये की त्वरित आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को सौंपी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस घटना से काफी दुखी हैं. उनके निर्देश पर हम लोग यहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आए हैं. हम और हमारी पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी.
ईटीवी भारत के सवाल पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने हाथरस मामले पर कहा कि कहीं भी जब गलत होता है, तो समाजवादी पार्टी न्याय मांगने का काम करती है, राजनीति नहीं करती है. हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये की मदद दी है.