बलरामपुर:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सभी पार्टियां चुनावी मूड में आ गई हैं. जहां बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी ब्राह्मण चेहरों को आगे करके 2022 में सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है. अपनी इसी रणनीति के तहत तुलसीपुर विधानसभा सीट से दावेदारी ठोंक रहे समाजवादी नेता डॉ भानु त्रिपाठी को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पद की नई जिम्मेदारी सौंपी है.
लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव भानु त्रिपाठी ने विरोधियों पर साधा निशाना
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी समाजवादी पार्टी भी ब्राह्मण को साधने में लगी है. इसीलिए सपा ब्राह्मण चेहरों को फ्रंट फुट पर ला रही है. इसी क्रम में बलरामपुर जिले के सपा नेता भानु त्रिपाठी को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद पहली बार जनपद आए भानु त्रिपाठी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
राष्ट्रीय सचिव भानु त्रिपाठी ने विरोधियों पर साधा निशाना
राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद मंगलवार को पहली बार समाजवादी नेता डॉ भानु त्रिपाठी बलरामपुर पहुंचे. सपा नेता डॉ भानु त्रिपाठी ने आंशिक रूप से रोड शो करते हुए जनपद की सीमा में प्रवेश किया. जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- जो तालिबान का समर्थन करते हैं वो राष्ट्र विरोधी हैं, लेकिन हमारे पास नेतृत्व है: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा