बलरामपुर:जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरगंज ललिया मार्ग पर तेज रफ्तार स्कर्पियों ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिससे पूर्व ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने इस घटना के मामले में जांच के आदेश दिए है.
लालिया थाना क्षेत्र के घूमनाहवा सरकहवा गांव के पूर्व प्रधान कलीम खां (49) अपने एक रिश्तेदार मोहर्रम अली (55) के साथ बलरामपुर जनपद न्यायलय में एक मुकदमे की पैरवी के लिए आए हुए थे. मंगलवार की देर शाम मोटरसाइकिल से वह न्यायलय से वापस अपने गांव घुमनहवा जा रहे थे. तभी कोडरी घाट पुल के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. स्कर्पियो ड्राइवर दोनों को रौंदकर फरार हो गया. पूर्व प्रधान के पीछे मोटरसाइकिल से जा रहे लोगों ने इस घटना की जानकारी एम्बुलेंस और पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने पूर्व प्रधान कलीम खां को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहर्रम अली की इलाज के दौरान कुछ ही देर में मौत हो गई.