उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछली बार अतीक को खदेड़ने के लिए मैदान में था, इस बार कौम को बचाना है : रिजवान जहीर - balrampur news

राजनीति में वापसी करने वाले रिजवान जहीर ने कहा कि वह इस बार अपनी कौम को बचाने के लिए राजनीति में आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश से सामंतवादी ताकतों को भगाना है.

जनसभा को संबोधित करते रिजवान जहीर.

By

Published : Apr 21, 2019, 11:20 PM IST

बलरामपुर: 35 साल तक राजनीति से दूर रहे रिजवान जहीर ने एक बार फिर चुनाव में शामिल होकर राजनीतिक पासा पलट दिया. रिजवान जहीर ने एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी में वापसी कर ली है. इस दौरन उन्होंने कहा कि अगर सामंतवादी ताकतों को इस देश से भगाना है, तो हमें आप को एकजुट होकर गठबंधन को वोट करना होगा.

जनसभा को संबोधित करते रिजवान जहीर.

बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रिजवान जहीर ने कहा कि इस बार अगर भाजपा को हराना है और मोदी के कहर से इस कौम को बचाना है, तो हम जैसे लोगों को गठबंधन को समर्थन देना ही होगा. उन्होंने कहा कि सामंतवादी ताकतों को हराने के लिए मैं कांग्रेस में रहकर यह लड़ाई नहीं लड़ सकता था.

उन्होंने कहा कि मेरे खून में गद्दारी नहीं है. मैं किसी के साथ रहकर उसके आंतरिक मसलों को जानते हुए उसकी बुराई नहीं कर सकता, इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की है. आगे उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि 35 साल के राजनीतिक जीवन में मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मैंने विधायकी से लेकर सांसदी तक के चुनाव को लड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details