बलरामपुर:गैंगस्टर एक्ट में महीनों से वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को उतरौला पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इनामी बदमाश कलीम निवासी पुरैना वाजिद सौतनडीह को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चमरूपुर में कांटा तिराहे के पास से उतरौला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दस हजार का इनामी बदमाश दबोचा - Rewarded crook Kalim
बलरामपुर जिले में गैंगस्टर एक्ट में महीनों से वांछित चल रहे इनामी बदमाश को उतरौला पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वांछित 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
![पुलिस ने दस हजार का इनामी बदमाश दबोचा इनामी बदमाश गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10816558-432-10816558-1614526346038.jpg)
इनामी बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़े:मिशन शक्ति के तहत 15 लाख लोगों को किया गया जागरूक
उतरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की दो माह से तलाश की जा रही थी. बदमाश पर 10 हजार का इनाम घोषित था. तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से कट्टा .315 बोर और 02 कारतूस भी बरामद किए गए है.