बलरामपुरः जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की टीम ने सदर ब्लॉक के कल्याणपुर गांव में हो रहे राप्ती नदी में कटान और ग्रामीणों के पलायन की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर चलने के बाद शासन-प्रशासन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और पिछले पिछले 5 दिनों के भीतर एसडीएम, तहसीलदार और एडीएम अरुण शुक्ला ने गांव का निरीक्षण कर ग्रमीणों की समस्याओं को सुना. जिसके बाद फौरी तौर पर मदद देते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों को लइया, आलू और घरेलू उपयोग की चीजे और खाने पीने की चीजों की एक किट जिसमें तेल, मसाला, नमक, दाल, चावल आदि शामिल है.
राहत सामग्री सदर विधायक पलटू राम की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वितरित किया गया. गांव की आबादी करीब 1200 है, जिसमें हर परिवार को मदद देने का प्रयास किया गया है. गांव में सालों से कटान हो रहा है. राप्ती ने पिछले साल गांव के प्राथमिक विद्यालय और मंदिर को अपनी आगोश में ले लिया था. इस बार भी तेजी से कटान हो रहा है, जिस पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा था, लेकिन अब सदर विधायक और एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने कटान का निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही कहीं खाली जमीन ढूंढ कर गांव को विस्थापित कर उन्हें अलग बसाया जाएगा.