उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत इम्पैक्टः कल्याणपुर में लगातार पहुंच रही है मदद, जल्द ही गांव होगा विस्थापित - बलरामपुर में बाढ़

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की टीम ने सदर ब्लॉक के कल्याणपुर गांव में हो रहे राप्ती नदी में कटान और ग्रामीणों के पलायन की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर प्रकाशित होने के बाद शासन-प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया और कई अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण कर राहत सामग्री वितरित करवाई.

बलरामपुर में बाढ़.
बलरामपुर में बाढ़.

By

Published : Aug 17, 2021, 6:42 PM IST

बलरामपुरः जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की टीम ने सदर ब्लॉक के कल्याणपुर गांव में हो रहे राप्ती नदी में कटान और ग्रामीणों के पलायन की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर चलने के बाद शासन-प्रशासन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और पिछले पिछले 5 दिनों के भीतर एसडीएम, तहसीलदार और एडीएम अरुण शुक्ला ने गांव का निरीक्षण कर ग्रमीणों की समस्याओं को सुना. जिसके बाद फौरी तौर पर मदद देते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों को लइया, आलू और घरेलू उपयोग की चीजे और खाने पीने की चीजों की एक किट जिसमें तेल, मसाला, नमक, दाल, चावल आदि शामिल है.

राहत सामग्री सदर विधायक पलटू राम की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वितरित किया गया. गांव की आबादी करीब 1200 है, जिसमें हर परिवार को मदद देने का प्रयास किया गया है. गांव में सालों से कटान हो रहा है. राप्ती ने पिछले साल गांव के प्राथमिक विद्यालय और मंदिर को अपनी आगोश में ले लिया था. इस बार भी तेजी से कटान हो रहा है, जिस पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा था, लेकिन अब सदर विधायक और एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने कटान का निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही कहीं खाली जमीन ढूंढ कर गांव को विस्थापित कर उन्हें अलग बसाया जाएगा.

बाढ़ राहत सामग्री का वितरण.

ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उन्हें विस्थापित करके किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाएगा.

गांव का निरीक्षण करते अधिकारी.

इसे भी पढ़ें- राप्ती का कहर: ग्रामीणों की यही पुकार, अब तो फरियाद सुन लो सरकार !

मौके पर पहुंचे एडीएम वित्त एवं प्रशासन अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि कल्याणपुर मजरा राप्ती नदी की दो धाराओं के बीच में बसा हुआ है. गांव में कटान रोधी कार्य करवाए जा रहे हैं. गांव के लोगों को खाने पीने की समस्या न हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच राशन किट का वितरण किया जा रहा है. ग्रामीणों की समस्या को ध्यान रखते हुए इन्हें विस्थापित करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details