उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: लापता आईईएस अधिकारी के परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - बलरामपुर में परिजनों मे लगाई मदद की गुहार

लापता आईईएस अधिकारी सुबहान अली के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. बलरामपुर जिले में रहने वाले सुबहान अली भारत-चीन सीमा पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. सेना ने उनकी गाड़ी बरामद कर ली है, लेकिन अभी आईईएस अधिकारी का कोई पता नहीं लगा है.

etv bharat
आईईएस अधिकारी सुबहान अली .

By

Published : Jul 7, 2020, 10:40 PM IST

बलरामपुर: जिले के कौवापुर कस्बा क्षेत्र के जयनगरा गांव के रहने वाले सुबहान अली का चयन 5 माह पहले भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में हुआ था. सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड में देश में उनकी 24वीं रैंक थी. तीन माह पहले उन्हें बॉर्डर ऑफ चाइना पर सिविल इंजीनियर पद पर लद्दाख भेजा गया था. आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग पास करने वाले सुबहान अली इससे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण में सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात थे.

परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार.

मौजूदा समय में उनकी तैनाती कारगिल क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार भारत-चीन सीमा पर मीना मार्ग से द्रास तक सड़क निर्माण हो रहा है. 22 जून 2020 को सुबहान सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान उनकी जिप्सी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. सेना के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन कर गाड़ी बरामद कर ली, लेकिन आईईएस का अभी भी कुछ पता नहीं चला है.

परिजनों के मुताबिक जुलाई में उनकी शादी होने वाली है. भाई शाबान ने बताया कि पहले अप्रैल में शादी होनी थी, लेकिन लाॅकडाउन की वजह से तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. उन्होंने बताया कि 22 जून को सुबहान का फोन नहीं आया, जब इधर से फोन किया गया तो भी संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि जब 23 जून को उनके सीनियर अधिकारी को फोन किया, तो घटना की जानकारी हुई. परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

वहीं डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि 22 जून को सुबहान अली और उनका ड्राइवर लेह कारगिल मार्ग पर जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और वह खाई में गिर गई. इसके बाद से वह और उनका ड्राइवर दोनों लापता हैं. उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों से इस संबंध में लगातार बातचीत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details