बलरामपुर: जिले के कौवापुर कस्बा क्षेत्र के जयनगरा गांव के रहने वाले सुबहान अली का चयन 5 माह पहले भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में हुआ था. सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड में देश में उनकी 24वीं रैंक थी. तीन माह पहले उन्हें बॉर्डर ऑफ चाइना पर सिविल इंजीनियर पद पर लद्दाख भेजा गया था. आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग पास करने वाले सुबहान अली इससे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण में सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात थे.
मौजूदा समय में उनकी तैनाती कारगिल क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार भारत-चीन सीमा पर मीना मार्ग से द्रास तक सड़क निर्माण हो रहा है. 22 जून 2020 को सुबहान सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान उनकी जिप्सी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. सेना के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन कर गाड़ी बरामद कर ली, लेकिन आईईएस का अभी भी कुछ पता नहीं चला है.