बलरामपुर : पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के अजेय नेता नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर से सिर चढ़कर बोला. लेकिन भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के गढ़ कहे जाने वाले बलरामपुर सीट श्रावस्ती लोकसभा सीट में भाजपा खुद को बचाने में नाकामयाब रही. जीत का अंतर भले ही कम हो, लेकिन हर गली चौराहे पर चर्चा यहीं है कि पूर्व सांसद व भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा को उनके ही अपनों ने भीतर घात करके चुनाव हरा दिया.
- श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की हार का कारण भीतरघात है. मतों के प्रतिशत पर नजर डालें तो कांग्रेस के प्रत्याशी ने भाजपा को करारी मात दी.
- लोकसभा के गठन के लिए आए चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दद्दन मिश्रा को कुल 4,36,451 वोट मिले और जबकि इन्हें हराने वाले बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा को 4,41,771 वोट मिले.
- वहीं अगर कांग्रेस से प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को 58,042 मतों की प्राप्ती हुई.