उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: खाद्यान्न विभाग के खिलाफ कोटेदारों ने खोला मोर्चा, घटिया राशन देने का आरोप - जिलाधिकारी बलरामपुर

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर की उतरौला तहसील में जिले के खाद्यान्न विभाग के खिलाफ कोटेदारों ने मोर्चा खोल दिया है. कोटेदोरों ने गोदाम प्रभारी पर घटिया राशन देने का आरोप लगाया है. कोटेदारों ने कहा कि इस राशन को गांव में वितरण नहीं कर सकते क्योंकि गांव भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हंगामा करेंगे.

खाद्यान्न विभाग के खिलाफ कोटेदारों ने खोला मोर्चा.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:23 AM IST

बलरामपुर:जिले की उतरौला तहसील के राशन गोदाम से मिले वितरण के लिए सरकारी खाद्यान्न के खिलाफ कोटेदारों ने मोर्चा खोल दिया है. जिसे सरकारी खाद्यान्न में भ्रष्टाचार की दीमक कहें या फिर जिम्मेदारी सरकारी अफसरों की. कहीं न कहीं गरीबों को मिलने वाला राशन में गोलमाल की धमक साफ सुनाई पड़ रही है. जो योगी सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

खाद्यान्न विभाग के खिलाफ कोटेदारों ने खोला मोर्चा.

क्या है मामला

  • जिले की उतरौला तहसील के कई कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी पर घटिया राशन देने का आरोप लगाया है.
  • जब कोटेदारों द्वारा विरोध किया गया तो कुछ खराब राशन के बोरे बदल कर दिए.
  • जब यही राशन कोटेदार गांव में वितरण करेंगे तो उस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कार्डधारक हंगामा करेंगे.
  • इस मामले में अधिकारी संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कह रहें है.

कोटेदारों द्वारा कोई शिकायत अभी तक नहीं की गई है और न मुझे इसके बारे में जानकारी है. आप लोगों द्वारा संज्ञान में आया है जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

-कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details