बलरामपुर:जिले की उतरौला तहसील के राशन गोदाम से मिले वितरण के लिए सरकारी खाद्यान्न के खिलाफ कोटेदारों ने मोर्चा खोल दिया है. जिसे सरकारी खाद्यान्न में भ्रष्टाचार की दीमक कहें या फिर जिम्मेदारी सरकारी अफसरों की. कहीं न कहीं गरीबों को मिलने वाला राशन में गोलमाल की धमक साफ सुनाई पड़ रही है. जो योगी सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.
क्या है मामला
- जिले की उतरौला तहसील के कई कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी पर घटिया राशन देने का आरोप लगाया है.
- जब कोटेदारों द्वारा विरोध किया गया तो कुछ खराब राशन के बोरे बदल कर दिए.
- जब यही राशन कोटेदार गांव में वितरण करेंगे तो उस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कार्डधारक हंगामा करेंगे.
- इस मामले में अधिकारी संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कह रहें है.