बलरामपुर : बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा ने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में 5320 मतों से चुनाव को जीत लिया है. जीत के बाद राम शिरोमणि वर्मा ने सपा-बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया.
- अपनी जीत के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि यह जीत सपा-बसपा के उन हजारों कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके मतदाताओं को मतदान बूथ तक लाने का काम किया.
- उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से काम किया गया और श्रावस्ती की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है.
- जिन लोगों ने उपद्रव मचाने का काम किया है, उनको जनता नकार चुकी है.
- शुरुआती रुझानों से ही श्रावस्ती के नव निर्वाचित सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी और भूतपूर्व सांसद दद्दन मिश्रा से तकरीबन 10 से 15 हजार मतों की लीड लेकर चल रहे थे.
- अंत में जब तकरीबन 5 बजे के बाद यह लीड जब बढ़ने लगी और दद्दन मिश्रा ने खुद को चुनावों में हारता देखा तो अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना परिसर में पहुंचकर हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
- इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई.
यह भी पढ़ें-स्मृति ईरानी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, कहा- 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता'