उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती से राम शिरोमणि ने दर्ज की जीत, कहा- शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव लड़ा और जीते - shravasti news

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर राम शिरोमणि वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा को हराकर अपनी जीत दर्ज की. वहीं गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा की जीत के बाद सपा-बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

मीडिया से बात करते राम शिरोमणि प्रत्याशी.

By

Published : May 24, 2019, 10:53 AM IST

बलरामपुर : बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा ने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में 5320 मतों से चुनाव को जीत लिया है. जीत के बाद राम शिरोमणि वर्मा ने सपा-बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया.

मीडिया से बात करते राम शिरोमणि प्रत्याशी.
  • अपनी जीत के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि यह जीत सपा-बसपा के उन हजारों कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके मतदाताओं को मतदान बूथ तक लाने का काम किया.
  • उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से काम किया गया और श्रावस्ती की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है.
  • जिन लोगों ने उपद्रव मचाने का काम किया है, उनको जनता नकार चुकी है.
  • शुरुआती रुझानों से ही श्रावस्ती के नव निर्वाचित सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी और भूतपूर्व सांसद दद्दन मिश्रा से तकरीबन 10 से 15 हजार मतों की लीड लेकर चल रहे थे.
  • अंत में जब तकरीबन 5 बजे के बाद यह लीड जब बढ़ने लगी और दद्दन मिश्रा ने खुद को चुनावों में हारता देखा तो अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना परिसर में पहुंचकर हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
  • इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई.

यह भी पढ़ें-स्मृति ईरानी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, कहा- 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता'

भाजपा के उम्मीदवार दद्दन मिश्रा को कुल 4,36,451 वोट मिले हैं. जबकि इनके मत प्रतिशत की बात करें तो इन्हें 43.78 प्रतिशत जनता ने अपना पसंदीदा उम्मीदवार माना था. जबकि 5320 मतों से विजयी हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को जनता ने 4,41,771 मत देकर सांसद बनाया है. अगर इनके मत प्रतिशत की बात करें तो इन्हें 44.31 फीसद जनता ने मत देकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम किया है.

'मैं श्रावस्ती और बलरामपुर की जनता से वादा करना चाहता हूं कि विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगा. मैं जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने का काम करूंगा.'

-राम शिरोमणि वर्मा, विजयी प्रत्याशी, गठबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details