बलरामपुर :उतरौला थाने के बरदही बाजार में कांग्रेस और अपना दल गठबंधन की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की जुबान फिसल गई और उन्होंने मंच से गरीब परिवारों को 72000 रुपया महीना देने का वादा कर दिया.
जनसभा में फिसली राज बब्बर की जुबान, हर महीने 72 हजार देने का कर दिया वादा - बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से जनसभा आयोजित की गई थी. इसे संबोधित करते समय अचानक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की जुबान फिसल गई और उन्होंने जनता से साल में 72 हजार की जगह हर महीने 72 हजार रुपये देने का वादा कर दिया. वहीं सभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर ही आपस में भिड़ गए.
![जनसभा में फिसली राज बब्बर की जुबान, हर महीने 72 हजार देने का कर दिया वादा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3156898-844-3156898-1556697375009.jpg)
मंच पर ही आपस में भिड़े कार्यकर्ता
मंच पर ही आपस में भिड़े कार्यकर्ता
और क्या कहा राज बब्बर ने?
- उन्होंने कहा कि जैसे किसानों का करोड़ों का कर्जा माफ किया गया है, वैसे ही 72000 रुपया महीना हर गरीब परिवार को देंगे.
- भाजपा और अडानी अंबानी पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर पैसै कम पड़े तो घबराओ नहीं भाजपा वालों अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर देंगे यह वादा है.
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि भाजपा शहादत पर राजनीति करती है.
- हमारी पार्टी सरकार में आने के बाद सारे वादों को निभाएगी.
वहीं जनसभा शुरू होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. भरे मंच पर उनके भिड़ने से जनता तमाशा देखती रही.