बलरामपुर: जिले में सोमवार को हुए बारूद धमाके के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में दिख रहा है. पुलिस ने देर शाम तक आतिशबाजी व पटाखा कारोबारियों के साथ बैठक की. इसके बाद जिले के तीनों तहसीलों में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी सहित अन्य आला अधिकारियों के नेतृत्व में पटाखा कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान बारूद और पटाखे का स्टाॅक आबादी वाले क्षेत्र में किया जाता है या नहीं. आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखे का स्टाॅक करने वाले कारोबारियों को लाइसेंस भी निरस्त किया जा रहा है.
जिले में सोमवार को बलरामपुर शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ला निवासी मोहम्मद रजा के घर में विस्फोट हुआ था. धमाका इतना तेज था कि मोहम्मद रजा के आसपास के करीब 6 से अधिक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 12 के करीब मकानों में दरारें आ गई थी. वहीं इस घटना में मोहम्मद रजा के श्रावस्ती निवासी भांजे की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे. इस घटना की जांच लखनऊ एटीएस व बीडीएस भी कर रही है.