बलरामपुर:आतंकी अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम के नाम से सुर्खियों में आए बलरामपुर जिले का बढ़या भैंसाही गांव में इस समय सन्नाटा छाया हुआ है. जो लोग कल तक एटीएस, पुलिस टीम और मीडिया कर्मियों की चहलकदमी से भरा हुआ था, वे आज खामोश हैं. लोग घरों में कैद हैं. कोई भी बाहर निकल कर बात करने को तैयार नहीं हैं.
कल तक जो आतंकी मुस्तकीम का परिवार वाले चीख चीख कर अपने बेटे को दोषी बताकर उसके लिए क्षमा याचना की गुहार लगा रहे थे, वह भी आज अपने घरों में कैद हैं. कल तक जो गांव वाले चीख-चीख कर कह रहे थे कि गांव में एक ब्लास्ट हुआ था, वह भी आज अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं.