बलरामपुर:यूपी में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल की शुरू होते ही पुलिस भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत सपा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की छह करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई. वहीं, प्रशासन ने पूर्व में भी 71 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि आरिफ अनवर हासमी की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त की गई है. ये संपत्ति ग्राम सादुल्लानगर, ऐदहा और अलाऊद्दीनपुर थाना सादुल्लानगर तहसील उतरौला में हैं. इसका अनुमानित मूल्य तकरीबन छह करोड़ रुपये है. भूमि को जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुनादी कराते हुए जब्त किया गया है.