बलरामपुर:कुछ दिनों बाद बलरामपुर अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में इलाज करवाना महंगा हो सकता है. इस बढे हुए शुल्क से हालांकि मरीजों को सुविधाएं देने की बात तो कही जा रही हैं. मगर दूसरी तरफ मरीजों की बढ़ती महंगाई में इस पर शुल्क से उनकी कमर भी टूट जाएगी.
प्राइवेट वार्ड में इलाज करवाना होगा महंगा-
- प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों को 1 दिन के लिए ₹582 शुल्क देना होगा.
- हालांकि तब उन्हें याह फ्रिज टीवी की भी सुविधा मिलने लगेगी.
- बलरामपुर अस्पताल के न्यू प्राइवेट में 21 कमरे हैं.
- यहां प्रतिदिन का शुल्क ₹332 तय है.
- अधिकारियों के मुताबिक वार्ड में अभी सिर्फ कूलर और पंखे की सुविधा है.
- यहां सुविधाएं बढ़ाने के लिए ही शुल्क में 250 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है.
- फ्रिज टीवी की भी सुविधा मिलेगी.
- हालांकि इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन ₹582 शुल्क देना पड़ेगा.