उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी का बलरामपुर दौरा 11 दिसंबर को, चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को बलरामपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां सरयू नहर राष्ट्रीय सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे. उनकी सुरक्षा का खाका तैयार हो गया है. डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया.

चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी
चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी

By

Published : Dec 9, 2021, 1:08 PM IST

बलरामपुर: 11 दिसंबर को जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इस दौरान वे तकरीबन 50 वर्षों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसकी लागत 9802 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस बाबत पूरा सरकारी अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. जल शक्ति मंत्री सहित 3 राज्य स्तरीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता व आला-अधिकारी जिले में कैंप कर रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के बाबत डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कई बार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है. इस बाबत पुलिस व अन्य सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस, एलआईयू और अन्य सुरक्षा यूनिट की तैनाती यहां पर की जा रही है.

प्रधानमंत्री मोदी का बलरामपुर दौरा
डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6 पुलिस अधीक्षक, 14 अपर पुलिस अधीक्षक, 44 पुलिस उपाधीक्षक, 117 पुलिस निरीक्षक, 510 उपनिरीक्षक, 40 महिला उपनिरीक्षक, 1948 आरक्षी, 302 महिला मुख्य आरक्षी, 10 यातायात निरीक्षक, 26 उप निरीक्षक यातायात, 173 यातायात आरक्षी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही सादे कपड़ों में 10 निरीक्षक, 69 उप निरीक्षक, तीन महिला उप निरीक्षक, 216 मुख्य आरक्षी, 87 महिला आरक्षी, एक निरीक्षक रेडियो, 36 उपनिरीक्षक रेडियो पीएससी की छह कंपनियां, अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां, एक टीम एटीएस कमांडो, एक टीम एंटी ड्रोन, एक स्नाइपर टीम, तैनात की जा रही है.

यह भी पढ़ें :पार्टी का अस्तित्व खतरे में देखकर डरे हुए हैं बीजेपी नेता: अखिलेश यादव

एलआईयू की यूनिट कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेगी. कार्यक्रम के एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के सुरक्षा के लिए जानी जाने वाली एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) भी यहां पर कैंप करना शुरू कर देगी और कार्यक्रम स्थल को अपने कमांड में ले लेगी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसलिए जिला प्रशासन, मंडल, जोन और प्रदेश स्तर के आला अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. अपने मातहतों को निर्देशित कर रहे हैं, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो. कार्यक्रम में दो लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है. इस वजह से कई सड़क मार्गों को डाइवर्ट भी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details