उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हर त्याग को मैं तैयार : शिवपाल यादव - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमो शिवपाल यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमो शिवपाल यादव अपनी "सामाजिक परिवर्तन यात्रा का रथ" लेकर बुधवार को बलरामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा- वो सपा से गठबंधन और विलय दोनों के लिए तैयार हैं. बीजेपी को हराने के लिए वो कुछ भी करेंगे.

शिवपाल यादव
शिवपाल यादव

By

Published : Nov 10, 2021, 5:34 PM IST

बलरामपुर :प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमो शिवपाल यादव बलरामपुर में बुधवार को "सामाजिक परिवर्तन यात्रा का रथ" लेकर पहुंचे. जिले की सीमा सहित कई स्थानों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शिवपाल यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए तैयार हैं. यहां तक कि वो पार्टी के विलय को भी तैयार हैं. उनका उद्देश्य केवल भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाना है, उसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं. उनका कहना था कि वो किसी भी तरह का त्याग कर सकते हैं, लेकिन सपा सुप्रीमो को भी उनके लोगों का खयाल रखते हुए टिकट देना होगा.

दरअसल, प्रदेश में पिछले 7-8 वर्षों से अपने लिए नए सिरे से राजनीतिक जमीन की तलाश कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव बुधवार को बलरामपुर पहुंचे. यहां जनपद की सीमा में बहादुरपुर के पास उनका प्रसपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. सड़क मार्ग से नगर भ्रमण कर भगवतीगंज चौराहे पर शिवपाल यादव का काफिला पहुंचा. यहां पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया.

शिवपाल यादव

मीडिया से मुखातिब होते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वो सपा से गठबंधन के पक्ष में हैं और गठबंधन चाहते भी हैं. उनका उद्देश्य केवल और केवल भाजपा को सत्ता से हटाना है. इसके लिए उन्हें जो भी करना होगा वह वो करेंगे. इसीलिए उन्होंने अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय का प्रस्ताव भी रखा है. उन्होंने कहा कि उनकी कोई शर्त नहीं है. बस, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके लोगों को सम्मान करते हुए, उन्हें उत्तर प्रदेश की सीटों से टिकट दे दें, जो उनके जिताऊ उम्मीदवार हैं. इसके अतिरिक्त उन्हें और कुछ भी नहीं चाहिए.

इसे भी पढ़ें-मांस-मदिरा पर प्रतिबंध को लेकर परमहंस दास ने खोला मोर्चा, कहा- तत्काल बंद हो दुकानें

शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा- भाजपा ने आज तक अपने संकल्प पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया. जनता महंगाई, बेरोजगारी और बेकार कानून व्यवस्था से त्रस्त है. प्रदेश में हत्याएं आम हैं. डर का माहौल आम है. प्रदेश की जनता तमाम तरह की समस्याओं से ग्रस्त है. उनका कहना था कि वो जनता का दर्द जानने के लिए ही यह रथयात्रा लेकर निकलें हैं. वो आधा उत्तर प्रदेश घूम चुके हैं और आगे के चरणों में पूरा प्रदेश घूमेंगे. इस दौरान उन्हें भारी जन समर्थन भी मिल रहा है. उन्होंने कहा- वो भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए हर तरह का त्याग कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details