बलरामपुर:भारत सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे पोषण अभियान के मद्देनजर बलरामपुर जिले में 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस पखवाड़े के दौरान पोषण से संबंधित जन आंदोलन गतिविधियों का आयोजन वृहद स्तर पर गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले में किया जाएगा. पखवाड़े की पूरी अवधि के दौरान जनपद स्तरीय कन्वर्जन विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
प्रत्येक गतिविधि के आयोजन में समस्त कन्वर्जन विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह स्वच्छता और पौष्टिक आहार से जीवन में मूलचूल बदलाव लाया जा सकता है. साथ ही लोगों में 'स्वस्थ समाज, शिक्षित समाज' की परिकल्पना को साकार करने का संदेश दिया जाएगा. इस पोषण पखवाड़े के आयोजन में आईसीडीएस विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए आईसीडीएस विभाग (एकीकृत बाल विकास योजना) कई अभियान चला रहा है.