उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर : 8 मार्च से शुरु होगा पोषण पखवाड़ा, गांव-गांव में लोगों को किया जाएगा जागरूक

यूपी के बलरामपुर में 8 मार्च से पोषण पखवाड़ा शुरु होगा. गांव-गांव में लोगों को इसके माध्यम से जागरूक किया जाएगा. पखवाड़े की पूरी अवधि के दौरान जनपद स्तरीय कन्वर्जन विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

etv bharat
पोषण पखवाड़ा का बलरामपुर में आयोजन.

By

Published : Mar 6, 2020, 1:35 PM IST

बलरामपुर:भारत सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे पोषण अभियान के मद्देनजर बलरामपुर जिले में 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस पखवाड़े के दौरान पोषण से संबंधित जन आंदोलन गतिविधियों का आयोजन वृहद स्तर पर गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले में किया जाएगा. पखवाड़े की पूरी अवधि के दौरान जनपद स्तरीय कन्वर्जन विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

जानकारी देते कार्यक्रम अधिकारी.

प्रत्येक गतिविधि के आयोजन में समस्त कन्वर्जन विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह स्वच्छता और पौष्टिक आहार से जीवन में मूलचूल बदलाव लाया जा सकता है. साथ ही लोगों में 'स्वस्थ समाज, शिक्षित समाज' की परिकल्पना को साकार करने का संदेश दिया जाएगा. इस पोषण पखवाड़े के आयोजन में आईसीडीएस विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए आईसीडीएस विभाग (एकीकृत बाल विकास योजना) कई अभियान चला रहा है.

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण मुरारी पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि जिस तरह सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन किया गया था, उसी के तर्ज पर इस बार भी किया जा रहा है. 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा. 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गांव-गांव जाकर पोषण, स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही इसे एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित करने की कोशिश की जाएगी. इस अभियान में हजारों की संख्या में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें: चंदौली: होली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, हुड़दंगियों भेजे जाएंगे जेल

आगे वे बताते हैं कि इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर लोगों को न केवल पोषण और स्वच्छता के लिए जागरूकता की शपथ दिलाएंगी बल्कि जन जन में 'पोषण गान' करवाकर लोगों को जागरूक करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details