उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में हाशिये पर शिक्षा व्यवस्था, शिक्षामित्र के सहारे चल रहा स्कूल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भगवानपुर ग्राम सभा के अंतर्गत करनगांव प्राथमिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. इस स्कूल में शिक्षक अक्सर अनुपस्थित रहते हैं. इसके साथ ही स्कूल भवन की हालत भी जर्जर बनी हुई है.

By

Published : Aug 18, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 7:16 AM IST

प्राथमिक विद्यालय की बदहाल शिक्षा व्यवस्था.

बलरामपुर:जिले के प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. प्राथमिक विद्यालयों में लगातार बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था का आलम ये है कि आए दिन स्कूल से शिक्षक नदारद रहते हैं, जिसके चलते बच्चों के शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है.

प्राथमिक विद्यालय की बदहाल शिक्षा व्यवस्था.

पढ़ें: शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई, 140 शिक्षकों का रोका गया एक दिन का वेतन

प्राथमिक विद्यालय की बदहाल शिक्षा व्यवस्था

  • भगवानपुर ग्राम सभा के अंतर्गत करनगांव प्राथमिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है.
  • इस स्कूल में 4 शिक्षकों की ही तैनाती है, वहीं शिक्षामित्र के सहारे ही स्कूल चलता है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि तैनात शिक्षक भी लगातार अनुपस्थित रहते हैं.
  • शिक्षकों की अनुपस्थिति से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता भी बिल्कुल न के बराबर है.
  • 5 वीं में पढ़ने वाले बच्चे दो और दो को गुणा करने तक में नाकाम हैं.
  • अभिभावकों का कहना है कि बारिश के समय स्कूल तक पहुंचने का रास्ता नहीं है.
  • बच्चे किसी तरह बरसात के मौसम में जान जोखिम में डालकर स्कूल तक पहुंचते हैं.
  • बिल्डिंग का एक कमरा भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिसकी छत किसी भी वक्त गिर सकती है.
  • पूरे मामले पर बीएसए का कहना है कि हम लोग इस तरह का मामला सामने आने पर कार्रवाई करते हैं.
Last Updated : Aug 26, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details