बलरामपुर : जिले के संसदीय क्षेत्र के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को मतदान होगा. चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. चुनावों के लिए रविवार को जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.
पोलिंग पार्टियां रवाना, तैयारी पूरी
- जिले में पांचवें चरण के चुनावों को संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां सुबह से अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो रही हैं.
- बूथों पर समय से पहुंचने के लिए पीठासीन अधिकारी, उप-पीठासीन और सहायक अधिकारी अपनी-अपनी पोलिंग पार्टियों के साथ बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं.
- जिले में कुल 484 बूथों के जरिये मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा.
- जिले में कुल 27 संवेदनशील तो 85 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं.
- जिले में 4,15,218 मतदाता हैं. इनमें 2,30,563 पुरुष, 1,84,638 महिलाएं और 17 थर्ड जेंडर के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- इन सभी के मताधिकारों के प्रयोग के लिए 484 पोलिंग बूथों का निर्माण किया गया है.
- शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए 10 प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रिजर्व भी रखा गया है.