उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फोन कॉल व व्हाट्सएप के जरिए समस्या का होगा त्वरित निदान

कोविड संक्रमण को देखते हुए बलरामपुर पुलिस अब फरियादियों की शिकायत का डिजीटली निस्तारण करेगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने थानों के नंबर जारी किए हैं.

शिकायत समस्या का होगा त्वरित निस्तारण
शिकायत समस्या का होगा त्वरित निस्तारण

By

Published : Apr 22, 2021, 1:52 PM IST

बलरामपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुलिस ने नई कवायद शुरू की है. अब फरियादियों को शिकायत लेकर पुलिस थाने नहीं जाना पड़ेगा. फरियादी अपने घर से ही समस्या को फोन कॉल या व्हाट्सएप के जरिए थाने में शिकायत कर सकते हैं. घर बैठे ही फरियादियों की समस्याओं का अविलंब निदान किया जाएगा. एसपी ने सभी थानों के व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं.

फोन के जरिए होगा शिकायतों का निस्तारण

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फरियादियों की समस्याओं को डिजिटली सुना जाएगा. पुलिस टीम की यही कोशिश रहेगी कि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए. कोई भी फरियादी फोन कॉल या व्हाट्सएप नंबर के जरिए संंबंधित थाने पर शिकायत दर्ज करा सकता है.

त्वरित सहायता के लिए डायल करें '112'

एसपी ने बताया कि फोन कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना जाएगा और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित थाने को फॉरवर्ड किया जाएगा. जांच के बाद शिकायतकर्ता को कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा. व्हाट्सएप पर मिलने वाली शिकायतों को आईजीआरएस पर अपलोड कराते हुए निस्तारण किया जाएगा.

इन नंबरों पर दर्ज कराएं शिकायत

  • क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर - 945440136
  • क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर - 9454401366
  • क्षेत्राधिकारी उतरौला- 9454401367
  • क्षेत्राधिकारी सदर - 7839854997

नगर सर्किल

  • कोतवाली नगर- 9454403019
  • कोतवाली देहात - 9454403020
  • थाना गौरा चौराहा - 9454403022
  • महिला थाना - 9454404895

सदर सर्किल

  • थाना ललिया- 9454403025
  • थाना हरैया - 8707435935
  • थाना महराजगंज तराई - 9454403026

सर्किल तुलसीपुर

  • थाना तुलसीपुर - 9454403030
  • कोतवाली जरवा - 6394562807
  • को. गैसड़ी - 7398851456
  • थाना पचपेड़वा - 7510081656

सर्किल उतरौला

  • कोतवाली उतरौला - 9454403031
  • सादुल्लाह नगर- 9454403029
  • थाना रेहरा बाजार- 9454403028
  • शिकायत प्रकोष्ठ - 9120292161
  • आइजीआरएस सेल - 7839870103

ABOUT THE AUTHOR

...view details