बलरामपुर:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक खाकीधारी के गुण्डई के मामला सामने आया है. थाना हरैया में तैनात सिपाही ओमप्रकाश यादव पर एक पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं. रमेश गिरी नाम के व्यक्ति ने रिश्वत न देने पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने और गाली गलौज देने का सिपाही पर आरोप लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
खाकी पर लगा थर्ड डिग्री के इस्तेमाल का आरोप क्या है आरोपआरोप है कि हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र में मोतीपुर ग्रामसभा के रहने वाले रमेश गिरी को उसके पारिवारिक विवाद में उसे थाने ले जाया गया था. सिपाही ने पीड़ित को छोड़ने के लिए उससे 5 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पीड़ित के मना करने पर कि उसके पास रुपये नहीं हैं तो गुस्से में आग बबूला हुए सिपाही ओमप्रकाश यादव ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. किसी तरह थाने से छूटने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी देवरंजन वर्मा से की और अपनी पीठ की चोट दिखाते हुए वीडियो भी वायरल कर दिया था.
एसपी ने लिया संज्ञान वायरल वीडियो और पीड़ित की शिकायत पर एसपी देवरंजन वर्मा ने सीओ को मामले की जांच सौंपी. सीओ की प्राथमिक जांच में आरोपी सिपाही दोषी पाया गया. सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी देवरंजन वर्मा ने आरोपी सिपाही ओमप्रकाश यादव को तत्काल सस्पेंड कर दिया है साथ ही कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है.
क्या कहते हैं अधिकारीएएसपी अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सिपाही को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मी को मिले अधिकारों का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए.