बलरामपुर: वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के दिए आदेश - वायरल वीडियो पर कार्रवाई
यूपी के बलरामपुर जिले में एक नाबालिग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ हुई दरिंदगी के बारे में बता रही है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
बलरामपुर: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग खुद के परिवार के साथ हुई दरिंदगी की कहानी बयां कर रही है. वीडियो में लड़की ने अपना नाम नैंसी साहू पुरानी बाजार पचपेड़वा का बताया है. नाबालिग वीडियो में बोल रही है कि उसकी छोटी बहन के साथ पड़ोस के एक लड़के ने दुष्कर्म किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद दो महीने के भीतर उसकी मां का मर्डर करवा दिया गया. उसने पड़ोस के लड़के पर मर्डर करवाने का आरोप लगाया है. इसके बाद नाबालिग बताती है कि उसके पापा का भी मर्डर करवा दिया और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.