बलरामपुर:जिले के पुलिस महकमे में आजकल स्वच्छ परिसर, साफ परिसर नाम की योजना चल रही है. इसके जरिए पुलिस ऑफिस से लेकर पुलिस चौकियों तक की कायाकल्प की जा रही है. हर सुबह पुलिस कप्तान से लेकर ड्यूटी होमगार्ड तक चौकियों से लेकर पुलिसिया ऑफिस तक की साफ-सफाई करते नजर आते हैं. इस अभियान के जरिए न केवल परिसर में लगी घास-फूस, झाड़-झंखाड़ की सफाई की जा रही है, बल्कि उसके बाद उसमें फलदार, छायादार पौधों का रोपड़ करके तस्वीर भी बदली जा रही है.
किया गया 5 हजार पौध रोपण
पहले जहां पुलिस ऑफिस, पुलिस लाइन, जिले के सभी 14 थानों, सभी पुलिस चौकियों के आसपास झाड़-झंखाड़ नजर आते थे, वहां जुलाई से चल रहे अभियान के बाद तस्वीर बदलनी शुरू हो गई है. साफ-सफाई के बाद बड़े पैमाने पर इन जगहों पर पौधरोपण भी किया गया है. इसके जरिए लोगों के लिए न केवल बेहतरीन स्वच्छता भरा माहौल तैयार किया जा रहा है, बल्कि पर्यावरण संबंधित संदेश भी प्रेषित किया जा रहा है. इस पौधरोपण और सफाई अभियान के अभियान के तहत पुलिस विभाग ने अब तक तकरीबन 5000 से अधिक पौधों का रोपण किया है.