उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: स्वच्छ परिसर, सुंदर परिसर अभियान से बदली पुलिस कार्यालयों की सूरत - साफ-सफाई अभियान

यूपी के बलरामपुर जिले के पुलिस कप्तान देव रंजन वर्मा पुलिस महकमे में अपने नए-नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. कभी वह मुखबिर योजना को आम लोगों के लिए रोजगार का जरिया बनाकर पेश करते हैं तो कभी मुनादी के जरिए कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करते नजर आते हैं.

पुलिस कार्यालय में स्वच्छता अभियान
पुलिस कार्यालय में स्वच्छता अभियान

By

Published : Jul 15, 2020, 10:32 PM IST

बलरामपुर:जिले के पुलिस महकमे में आजकल स्वच्छ परिसर, साफ परिसर नाम की योजना चल रही है. इसके जरिए पुलिस ऑफिस से लेकर पुलिस चौकियों तक की कायाकल्प की जा रही है. हर सुबह पुलिस कप्तान से लेकर ड्यूटी होमगार्ड तक चौकियों से लेकर पुलिसिया ऑफिस तक की साफ-सफाई करते नजर आते हैं. इस अभियान के जरिए न केवल परिसर में लगी घास-फूस, झाड़-झंखाड़ की सफाई की जा रही है, बल्कि उसके बाद उसमें फलदार, छायादार पौधों का रोपड़ करके तस्वीर भी बदली जा रही है.

किया गया 5 हजार पौध रोपण
पहले जहां पुलिस ऑफिस, पुलिस लाइन, जिले के सभी 14 थानों, सभी पुलिस चौकियों के आसपास झाड़-झंखाड़ नजर आते थे, वहां जुलाई से चल रहे अभियान के बाद तस्वीर बदलनी शुरू हो गई है. साफ-सफाई के बाद बड़े पैमाने पर इन जगहों पर पौधरोपण भी किया गया है. इसके जरिए लोगों के लिए न केवल बेहतरीन स्वच्छता भरा माहौल तैयार किया जा रहा है, बल्कि पर्यावरण संबंधित संदेश भी प्रेषित किया जा रहा है. इस पौधरोपण और सफाई अभियान के अभियान के तहत पुलिस विभाग ने अब तक तकरीबन 5000 से अधिक पौधों का रोपण किया है.

31 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम
इस बारे में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा बताते हैं कि नई-नई तरह की चीजों को करने के कारण एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों में स्वास्थ्य और कार्यशैली के बाबत सुधार होता है. वहीं दूसरी तरफ उसमें नई चीजों को करने की काबलियत भी पैदा होती है.

वे बताते हैं कि पिछले एक जुलाई से हमारे यहां स्वच्छ परिसर, सुंदर परिसर अभियान चल रहा है, जिसके तहत न केवल हम पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाले तमाम परिसर की साफ-सफाई करते हैं, बल्कि इसके बाद उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए पौधरोपण करने का काम भी किया जाता है. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. हमारी मंशा है कि पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिसर को भी बेहतरीन बनाने की कोशिश करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details