उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर : गन्ने के खेत से सिर कटा शव बरामद, इलाके में सनसनी - man murdered in balrampur

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिस ने एक सिर कटा शव गन्ने के खेत से बरामद किया है. शव के पास पहचान करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं मिले, इससे शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी.

सिर काटकर शव गन्ने के खेत में छुपाया.

By

Published : Aug 18, 2019, 5:28 PM IST

बलरामपुर: यूपी में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत से सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर सिर की तलाश करने में जुट गई है.

सिर काटकर शव गन्ने के खेत में छुपाया.

सिर काटकर शव गन्ने के खेत में छुपाया

  • घटना महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीपुर गांव की है.
  • ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गन्ने के खेत में युवक की सिर कटी लाश पड़ी है.
  • सूचना मिलते ही सीओ सदर सहित महाराजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
  • ग्रामीणों की मदद से धड़ को गन्ने के खेत से बाहर निकाला गया.
  • शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है और लाश से बदबू भी आ रही है.
  • आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया.
  • मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटना के संबंध में साक्ष्य इकट्ठा किए.

पढ़ें-बलरामपुर: जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटे की हत्या

आशंका जताई जा रही है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या करके शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया है. पुलिस ने बरामद धड़ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मोतीपुर में गन्ने के खेत से बिना सिर का शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त की जा रही है. इसके लिए आसपास के लोगों की मदद भी ली जा रही है. मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सिर की तलाश में हम जुटे हुए हैं.
-प्रेम कुमार थापा, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details