उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: महंगी पड़ेगी छेड़खानी, अब पुलिस भरवाएगी 'लफंगा डोजियर'

एसपी देव रंजन वर्मा ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड में कुछ अहम बदलाव किए हैं. इस बदलाव में एक या दो पुलिस वाले ही वर्दी में होते हैं. जबकि अन्य सभी लोग सादी वर्दी में नजर आते हैं.

By

Published : Jul 4, 2019, 7:16 PM IST

एंटी रोमियो स्क्वाड में कुछ अहम बदलाव.

बलरामपुर:जिले के एसपी देव रंजन वर्मा ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का नए सिरे से गठन किया है. सभी थानों में एक-एक टीम बनाई गई है. इसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं. इस टीम में पुरुष सिपाहियों के साथ-साथ महिला सिपाहियों को भी शामिल किया गया है. इस टीम में महज एक या दो पुलिस वाले ही वर्दी में होते हैं. जबकि अन्य सभी लोग सादी वर्दी में नजर आते हैं.

एंटी रोमियो स्क्वॉयड में कुछ अहम बदलाव.

एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि-

  • सरकार के गठन के साथ ही सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया था.
  • इस योजना को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके इसलिए इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
  • इस बदलाव के जरिए हम आरोपियों की सही पहचान रख पाएंगे.
  • आरोपियों के डेटाबेस के जरिए उनकी कुंडली को कहीं भी, कभी भी खंगाल सकेंगे.
  • अपराधों पर रोक लगाने के लिए हम आरोपियों से एक 'लफंगा डोजियर' भरवा रहे हैं.
  • लफंगा डोजियर में आरोपियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर व घर की व्हाट्सएप लोकेशन शामिल है.
  • शिकायत देने वाले की जानकारी को गुप्त भी रखा जाएगा.

इस पूरी कवायद के तहत जिले के कप्तान की मंशा है कि-

  • महिलाओं से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.
  • महिलाओं की मौजूदगी वाले स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को बरकरार रखा जा सके.
  • इस योजना को बालिका सुरक्षा योजना से भी जोड़ा गया है.
  • इसके तहत जिले के स्कूलों व अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षित करने का काम भी किया जा रहा हैं.

नए कलेवर में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभाव हमें तेजी से देखने को मिल रहा है. अब तक हमने रोजाना पांच से 10 की संख्या में लफंगों को धर दबोचने का काम कर रहे है. इसके साथ ही टीमों को प्रोवाइड कराए गए सीयूजी मोबाइल नंबर्स से रोजाना शिकायतें आ रही हैं. उनकी ओर से शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details