उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 17 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी - balrampur police

जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरियाणा से आ रही 17 लाख रुपये की शराब बरामद हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

17 लाख रुपये की शराब पकड़ी गई.

By

Published : Jun 29, 2019, 4:28 PM IST

बलरामपुर: जिले में शराब तस्करी चरम पर है. वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई गई मुखबिर योजना की वजह से 17 लाख की ट्रक समेत अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. कोतवाली नगर के तहत फुलवरिया बाईपास के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब एक ट्रक से बरामद की है. शराब की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है.

17 लाख रुपये की शराब पकड़ी गई.

17 लाख रुपये की पकड़ी गई शराब:

  • पकड़ी गई शराब को बलरामपुर जिले की तराई क्षेत्रों में खपाने की योजना बनाई गई थी.
  • पुलिस ने बरामद शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद बलरामपुर पुलिस शराब तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.
  • ट्रक में हरियाणा से लादकर अवैध शराब बलरामपुर में खपाने के लिए लाई जा रही थी.
  • पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद अफजाल निवासी सुलतानपुर बताया.

जिले में चल रही मुखबिर योजना का लाभ मिलने लगा है. मुखबिर योजना के कारण ही शराब तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर के द्वारा ही पता लगा कि हरियाणा की शराब बलरामपुर जिले में खपाने की योजना बनाई जा रही थी. बलरामपुर में अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी का बहुत बड़ा मामला है, जो पहली बार सामने आया है.
-देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details