बलरामपुरःजिले के ललिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरनहवा गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. वहीं इस मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी पक्ष पर धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करवाया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बलरामपुरः मामूली विवाद में दो पक्षों की मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, चार गिरफ्तार - बलरामपुर समाचार
यूपी के बलरामपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मंगलवार को चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित पक्ष की तहरीर के अनुसार, विपक्षी मुनेश्वर, प्रभु, राकेश तथा कल्लू ने एक पुरानी रंजिश को लेकर जुग्गीलाल, निराला, राजकली तथा विद्याराम से मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस मारपीट में विद्याराम के सिर पर गहरी चोट आई गई थी. इनको बलरामपुर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि थाना ललिया के प्रभारी राजेंद्र राय और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अपराध संख्या 129/19 से संबंधित चारों अभियुक्त अपने गांव से भागने की फिराक में थे. इस दौरान उन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है.