उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शख्स ने दोस्त का अपहरण कर मांगी 25 लाख की फिरौती, दो गिरफ्तार - बलरामपुर में दोस्त का अपहरण

बलरामपुर में एक शख्स ने 25 लाख रुपये के लिए अपने ही दोस्त के अपहरण की साजिश रची. लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी के आगे सारे मंसूबे धरे के धरे रह गए. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Etv bharat
बलरामपुर पुलिस

By

Published : May 20, 2021, 7:31 PM IST

बलरामपुर : जनपद के भगवती गंज रेलवे स्टेशन से लापता हुए एक युवक को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में लापता युवक के दोस्त ने ही चालाकी से उसका अपहरण करा कर उसके भाई से पच्चीस लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

फिरौती के लिए मांगे गए 25 लाख रुपये

15 मई को कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम प्रेम नगर की रहने वाली विद्या देवी ने नगर कोतवाली बलरामपुर में अपने पुत्र राहुल यादव (22) का भगवतीगंज स्टेशन से गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी थी. राहुल यादव 14 मई को रेलवे स्टेशन भगवतीगंज से लापता हो गया था. राहुल के लापता होने के बाद घरवालों को फिरौती के लिए फोन आया. अपहृत राहुल को छोड़ने के एवज में 25 लाख रुपये की मांग की गयी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने राहुल की तलाश के लिए टीम गठित कर दी. पुलिस प्रदेश के कई जनपदों में युवक की तलाश में जुटी थी. इसी बीच जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन गोण्डा के पास मिली.

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वन विभाग डिपो गोण्डा रोड के पास से अपहृत राहुल को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी वरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया. राहुल ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के ही निवासी मित्र राममूरत और वरुण यादव के साथ ही उसके दो अन्य साथियों ने रेलवे स्टेशन से उसका अपहरण कर लिया था. किसी को शक न हो इसलिए अपहणकर्ताओं द्वारा उसके मित्र राममूरत को स्टेशन पर ही छोड़ दिया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए राहुल के अपहरण की साजिश रची थी.


पुलिस टीम को मिला इनाम

एसपी ने बताया कि राम मूरत चौहान उर्फ छोटू पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम प्रेम नगर उतरौला बलरामपुर, वरुण यादव पुत्र राजवीर सिंह यादव निवासी ग्राम सदियापुर थाना जैथरा जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें -गोवंश की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details