बलरामपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को व्यापारी के साथ लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने रविवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना पर जिले के राजापुर भरिया जंगल में बदमाश पुलिस के हाथ लग गए. इस दौरान मुठभेड़ में पांच बदमाश पकड़े गए हैं. इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को नगर कोतवाली के जुआथान मार्ग में गोंडा के कपड़ा व्यवसाई के साथ लूट की घटना हुई थी. कपड़ा व्यवसाई अर्जुन गुप्ता कार से गोंडा जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने ओवरटेक कर कपड़ा व्यवसाई को रोक कर हमला करते हुए बदमाश सोने की चेन, अंगूठी और नकदी लेकर फरार हो गए थे.
घटना को लेकर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी. रविवार की भोर मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की तलाश में पुलिस राजापुर भरिया जंगल पहुंची. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी. अपने बचाव में पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई गई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिसके बाद घायलों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.