बलरामपुर:कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के कारण भारत में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी कर दिया गया है. शासन और प्रशासन दोनों ही नागरिकों को जागरूक करने में जुटी हुआ है.
वहीं जिले में पुलिस व्यापारियों से अपील कर रही है कि यदि किसी ग्राहक के पास मास्क न हो तो उसे सामान उपलब्ध न कराएं.
ग्राहकों से मास्क लगाने की अपील
जिले में जरूरी सामानों की दुकान निर्धारित समय पर खोली जाती है. वहीं ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सामान की खरीदारी करते हैं. दुकानदार संजय गुप्ता ने बताया कि वह ग्राहकों को जागरूक कर रहे हैं कि बिना मास्क के दुकान पर न आएं.
कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव से निपटने के लिए सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन तमाम तरह के दिशा निर्देश जारी कर रहा है. पुलिस लोगों से लगातार मास्क लगाने की अपील कर रही है. कोरोना महामारी के दौरान सभी तरह के व्यापारियों से यह अपील की जा रही है कि वह बिना मास्क वाले लोगों को सामान न दे.
-देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक