उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हुए पुलिस और पत्रकार - पुलिस और पत्रकारों ने मिलकर काम किया

बलरामपुर जिले में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और पत्रकारों की एक टीम लगातार बैंकों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर आने वाले लोगों को मास्क वितरित कर रही है. इसके साथ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने व महामारी से जुड़े खतरों के बारे में भी बता रहे हैं.

कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हुए पुलिस और पत्रकार
कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हुए पुलिस और पत्रकार

By

Published : Apr 15, 2020, 11:18 PM IST

बलरामपुर : पुलिस और मीडिया के लोग इस मुश्किल हालात में जमीन पर उतर कर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रहे हैं. बलरामपुर जिले में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और पत्रकारों की एक टीम लगातार बैंकों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर आने वाले लोगों को मास्क वितरित कर रही है.

कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस ने जनता को किया जागरुक

इसके साथ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने व महामारी से जुड़े खतरों के बारे में बता रहे हैं.

कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हुए पुलिस और पत्रकार

बलरामपुर शहर के इंडियन बैंक की मुख्य शाखा पर पत्रकारों व पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क का वितरण कराया गया. कार्यक्रम के दौरान करीब 200 खाताधारकों को मास्क वितरित किया गया. कपड़े का बना यह मास्क पत्रकारों के सहयोग से बैंकों में रूपये निकालने के लिए आए ग्रामीण खाताधारकों को वितरित किया जा रहा है.

कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस ने जनता को किया जागरूक
कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हुए पुलिस और पत्रकार

सीओ सिटी राधा रमण सिंह के साथ साथ पुलिस विभाग के कर्मचारियों व पत्रकारों द्वारा ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाइन में लगवाया गया, उन्हें मास्क दिया गया और कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने का काम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details