उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में पुलिस कर रही विशेष तैयारी, ये है वजह - बलरामपुर समाचार

यूपी के बलरामपुर में पुलिस विभाग आगामी त्योहारों के लिए विशेष तैयारी करने में जुटा हुआ है. पुलिसकर्मी शहर के भीड़भाड़ वाली जगहों पर मुस्तैद दिखेंगे, इसके लिए डीजीपी ने खास प्लान तैयार किया है. आगामी त्योहारों को देखते पुलिस के आला अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है.

बलरामपुर में पुलिस अलर्ट.
बलरामपुर में पुलिस अलर्ट.

By

Published : Nov 12, 2020, 4:46 PM IST

बलरामपुर:आगामी त्योहारों को लेकर बलरामपुर पुलिस विशेष तौर पर तैयारी कर रही है. धनतेरस, दिवाली, भैयादूज जैसे त्योहारों पर किसी तरह की कोई अनिष्ट घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने विशेष तौर पर तैयारी की है. डीजीपी मुख्यालय से भी जिला स्तर पर निर्देश दिया गया है कि सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए. जिले में इसका अनुपालन भी शुरू हो गया है.

बलरामपुर में पुलिस अलर्ट.
पुलिस की विशेष तैयारी
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्यौहारों जैसे धनतेरस, दिवाली, भैयादूज इत्यादि को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. किसी तरह की कोई घटना न हो इसलिए मुनादी टीम को भी लगाया गया है. पुलिस टीम मुनादी कर प्रदूषण, कोरोना महामारी व अन्य समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय से भी हमें निर्देश प्राप्त हुआ है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की गश्त लगातार बनी रहे. इसके साथ ही सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए.

कोरोना महामारी के बीच है त्योहार
अपर पुलिस अधीक्षक मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप कोरोना वायरस के एसओपी को फॉलो करते हुए त्योहारों को मनाने की जानकारी लोगों को दी जा रही है. इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षित महसूस करवाने की बात की जा रही है.

प्रदूषण का बढ़ता खतरा
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए पटाखे की दुकानों का चेकिंग किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को से अपील की जा रही है कि लोग प्रदूषण और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पटाखे न जलाएं. त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शासन और डीजीपी मुख्यालय द्वारा तमाम निर्देश मिल रहे हैं, जिले लोगों से फॉलो करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details