उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज - समाजवादी पार्टी

बलरामपुर जिले में जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सहित 50 के खिलाफ महामारी अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई
महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Apr 18, 2021, 2:23 PM IST

बलरामपुर :जिले के सादुल्लानगर में जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आचार संहिता तथा महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं उतरौला में जिला पंचायत सदस्य सहित 50 के खिलाफ महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार का आरोप

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि रविवार को जनवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और वाह समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य मान सिंह चौहान देर रात्रि 40-45 लोगों के साथ सादुल्लानगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरा मामला कोतवाली उतरौला का है जहां एडिशनल एसपी ने बताया कि क्षेत्र के रूखी मझारी ग्राम के ताहिर पुत्र कुतुब अली जिला पंचायत सदस्य सहित 50 लोगों के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही ताहिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन

एएसपी ने बताया कि जनपद में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है. इस दौरान किसी को भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें-गांधी आश्रम में बिना कोविड वैक्सीनेशन के नो एंट्री !

ABOUT THE AUTHOR

...view details