बलरामपुर: यूपी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान पुलिस ने अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर लोगों का कोरोना वायरस चालान किया है. जिले की पुलिस न केवल लोगों को कोरोना वायरस से जुड़े नियमों को समझाती नजर आई, बल्कि बात न मानने वाले लोगों का चालान भी किया गया. इनमें मॉस्क न लगाने के एवज में लोगों से 500 रुपये का चालान वसूला गया. वहीं गाड़ी पर क्षमता से ज्यादा बैठकर चलने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई.
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर जिले के 13 थाना क्षेत्रों में मॉस्क न लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 1,230 लोगों का चालान किया गया. इसके चलते पुलिस ने जनपद में जुर्माने के तौर पर 4 लाख 12 हजार 690 रुपये वसूले हैं. यही नहीं लॉकडाउन के दौरान घर से बेवजह निकलने वाले 1,317 लोगों का चालान किया गया है और उनके वाहनों के कागजात न मिलने पर पांच वाहनों को सीज भी किया गया है. इस तरह के चालानों के माध्यम बड़ी मात्रा में न केवल लोगों पर कार्रवाई की गई है, बल्कि लोगों को इस महामारी के प्रति सचेत भी किया गया है.
बलरामपुर: लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने वसूला लाखों का जुर्माना
यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का प्रभावी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों पर कार्रवाई कर लाखों का जुर्माना भी वसूला है.
जनपद में चल रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप लॉकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, जो लोग सरकार और पुलिस के दिशा-निर्देशों को नहीं मान रहे हैं और बेवजह घूमने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूंक रहे हैं, मॉस्क लगाकर नहीं चल रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप लॉकडाउन को सख्त बनाने के लिए यह कार्रवाई प्रत्येक शनिवार और रविवार के दिन पूरे जिले में चलाई जाती रहेगी. साथ ही बाकी दिनों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने, मॉस्क पहनने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी करवाकर प्रेरित किया जाता रहेगा.