बलरामपुरः जिले में 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से वह पूर्वांचल को साधेंगे. इसके साथ ही वह 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय महज दो जिलों के लिए शुरू की गई सिंचाई परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना को पूरे होने में चार दशक से ज्यादा समय लग गया. पीएम मोदी की रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.
पीएम की रैली स्थल का मंच सज कर तैयार हो चुका है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी, सिविल पुलिस व अन्य सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. करीब 4,000 वाहनों से कार्यक्रम स्थल तक 2,00,000 लोगों को पहुंचाया जाएगा.