बलरामपुर:नोवल कोरोना वायरस के दौरान फैली त्रासदी के प्रभाव को कम करने के लिए तमाम संस्थाओं द्वारा आगे आकर गरीबों और भूखों की मदद की जा रही हैं. कई लोग व्यक्तिगत रूप से गरीबों को भोजन करवाने के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान लगातार यह भी देखने को मिल रहा है कि इन्हीं लोगों द्वारा व्यवस्थाओं का उल्लंघन किया जा रहा है. इस मामले पर जिलाधिकारी का कहना है कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना खुद से पका कर खाना देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
भोजन वितरण करने वाले रजिस्ट्रेशन कराएं
भोजन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन खूब देखने को मिल रहा है. ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए बलरामपुर जिले का प्रशासन अपनी तरफ से कई तरह के प्रयास कर रहा है. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि अब कोविड-19 महामारी के दौरान भोजन वितरित करने वाले लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन जिलाधिकारी कार्यालय में करवाना होगा, जिससे उन लोगों के ऊपर नजर रखी जा सकेगी, जो भोजन वितरण का काम कर रहे हैं.