उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में 40 गोशालाएं, फिर भी लोग छुट्टा गोवंशों से परेशान

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आम जनता छुट्टा जानवरों से काफी परेशान हैं. जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत तकरीबन 8 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च कर तकरीबन 40 गोशालाओं का निर्माण करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी छुट्टा जानवरों से लोग परेशान हैं.

By

Published : Dec 9, 2019, 3:08 PM IST

Etv Bharat
छुट्टा गोवंशों से लोग परेशान.

बलरामपुर: जिले में छुट्टा जानवरों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे आम जनता परेशान है. आए दिन छुट्टा जानवरों की वजह से सड़कों पर हादसे होते हैं. साथ ही जानवर किसानों की फसलें नष्ट कर देते हैं. हालात यह हैं कि किसानों ने अपने खेतों में कटीले तार लगाने शुरू कर दिए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा जानवरों के लिए लागू की गई गोशाला योजना भी कोई मदद नहीं कर पा रही है. साथ ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े दिशा-निर्देश भी बेकार साबित हो रहे हैं. जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत तकरीबन 8 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च कर तकरीबन 40 गोशालाओं का निर्माण करवाया जा चुका है.

छुट्टा गोवंशों से लोग परेशान.

महीने में औसतन होते हैं 15 एक्सीडेंट
जिला प्रशासन का दावा है कि गोशालाओं में 1600 छुट्टा गोवंशों को पाला जा रहा है, लेकिन इन गोशालाओं का निर्माण ऐसी जगह पर करवाया गया है, जहां पर न तो गाय पहुंच सकती हैं और न ही उनकी देख-रेख के लिए कोई व्यक्ति रह सकता है. इस कारण अधिकतर गोवंश या तो सड़कों पर दिखाई देते हैं या किसानों के खेत में. अगर गोवशों के कारण सड़कों पर होने वाले एक्सीडेंट की बात की जाए तो महीने में औसतन 15 एक्सीडेंट होते हैं. कई दफा एक्सीडेंट इतने भीषण होते हैं कि लोगों की जान तक चली जाती है.

ऑटो ड्राइवर तौरंग बताते हैं कि गोवंशों के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. अब न तो हम तेजी से अपनी सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा पाते हैं और न ही हमें सड़कों पर सुरक्षित रहने का अधिकार प्राप्त है. सड़कों पर अब केवल गोवंश का कब्जा है. तौरंग का कहना है कि कई बार रात में सड़क पर गाय बैठी रहती है और दिखाई नहीं देती. इस कारण बड़े भीषण एक्सीडेंट हो जाते हैं.

छुट्टा जानवरों से किसान परेशान
किसान अकबर अली का कहना है कि हमने पिछले साल हजारों रुपये खर्च कर खेत में कटीले तार भी लगवाए थे, लेकिन अब तो उसका भी कोई असर नहीं हो रहा है. गोवंश खेतों में घुस जाते हैं और फसलों का नुकसान कर देते हैं.

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि गोवंशों से सड़कों को खाली करवाने के लिए गोशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है. चार बृहद गो संवर्धन केंद्र पूरे जिले में बनाए जा रहे हैं. साथ ही हर नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में गोशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा पंचायतों में भी गोशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details